Female Doctor Died In Road Accident In Sirsa|डेरा सच्चा सौदा के पास हादसे में महिला डॉक्टर की मौत

2023-01-21 90

#Sirsa #RoadAccident #FemaleDoctorDied
सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के पास बेगू रोड पर शुक्रवार रात एक हादसे में महिला की मौ0त हो गई। एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बिजली के पोल से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार नवविवाहित डॉक्टर महिला की मौत हो गई।जबकि उसका पति घायल हो गया। घायल को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। हादसे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

Videos similaires